छतरपुर:पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में एरिया डोमिनेशन के लिए हुई बैठक

छतरपुर:पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में एरिया डोमिनेशन के लिए हुई बैठक
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर:पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में एरिया डोमिनेशन के लिए हुई बैठक


छतरपुर, 10 मार्च (हि.स.)। जिले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सफलतापूर्ण, निर्विघ्न संपन्न करवाने हेतु पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। संबंधित पुलिस अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी में पुलिस के साथ भागीदारी करने हेतु देश के विभिन्न राज्यों से ड्यूटी पर आए केंद्रीय सशस्त्र बल को आवश्यक सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं हेतु भी निर्देशित किया गया है।

छतरपुर जिले के समस्त थाना प्रभारी को अपने अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर एवं ग्राम वासियों को आगामी निर्वाचन में सुरक्षित परिवेश के एहसास हेतु प्रभावी रोड पेट्रोलिंग, गश्त एवं केंद्रीय सशस्त्र बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत निरंतर भ्रमण कर एरिया डोमिनेशन हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

रविवार को पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल पुलिस लाइन छतरपुर में एरिया डोमिनेशन हेतु गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में उपस्थित सशस्त्र सीमा बल के जवानों को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षकअमित सांघी द्वारा सशस्त्र सीमा बल के जवानों से संवाद कर छतरपुर जिले की भौगोलिक स्थिति, नाकाबंदी, रोड मैप, जन सांख्यिकी, भाषा, अंतरराज्जीय सीमावर्ती क्षेत्र, थानों, क्रिटिकल एवं वल्नरेबल क्षेत्र एवं जिले की गतिविधियों के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही आगामी निर्वाचन शांति एवं सफलतापूर्ण संपन्न, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने, एवं जनमानस को सुरक्षित परिवेश का एहसास हेतु एरिया डोमिनेशन संबंधी मार्गदर्शन दिए गए।

पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा, निर्वाचन सेल प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार जैन, कंपनी कमांडर सशस्त्र सीमा बल प्रवीण कुमार सिंह, सूबेदार रक्षित केंद्र छतरपुर प्रभा सिलावट एवं सशस्त्र सीमा बल के 80 जवान उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story