छतरपुर: बालकृष्ण प्रेमनारायण फर्म के ठिकानों पर जीएसटी का छापा
छतरपुर, 4 मार्च (हि.स.)। शहर की प्रतिष्ठित फर्म मेसर्स बालकृष्ण प्रेमनारायण के सभी ठिकानों पर सोमवार को सतना की जीएसटी टीम ने छापामारी की है। टीम ने फर्म के छतरपुर स्थित गोदाम, कार्यालय और वेयर हाउस पर दबिश देकर दस्तावेजों को खंगाला और फर्म संचालक अशोक रूसिया से पूछताछ की। वहीं कार्यवाही की खबर फैलते ही अन्य व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली।
जीएसटी की 20 सदस्यीय टीम ने सतना के असिस्टेंट कमिश्नर राजीव गोयल के नेतृत्व में यह कार्यवाही की है। सर्वप्रथम यह टीम फर्म के गोदाम पर पहुंची, इसके बाद ग्राम हमा के निकट स्थित वेयर हाउस पर दबिश दी गई। इसके बाद शाम के वक्त टीम ने गल्ला मंडी में स्थित फर्म के कार्यालय पहुंचकर दस्तावेजों को खंगाला। उल्लेखनीय है कि फर्म संचालक अशोक रूसिया खाद के एक बड़े कारोबारी हैं। टैक्स चोरी के संदेह में सतना जीएसटी की टीम ने यह छापामार कार्यवाही की है।
मेसर्स बालकृष्ण प्रेमनारायण फर्म पर जीएसटी द्वारा की गई इस कार्यवाही के बाद शहर के अन्य व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित होने की भी जानकारी सामने आई है। बताया गया है कि कई अन्य व्यापारियों ने कार्यवाही के जानकारी मिलते ही अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।