छतरपुर:कलेक्टर ने सौंपे नियुक्ति पत्र, पांच परिवारों में लौटी खुशियां
छतरपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में जिले में श्रद्धांजलि अभियान चलाया जा रहा है। जिसके सार्थक परिणाम आ रहे है। इस अभियान अंतर्गत जिले के दिवंगत आमजनों के भूमि आदि के फौती नामंतरण किये जाते हैं। इसी अभियान अंतर्गत कलेक्टर जी.आर. के निर्देशन में दिवंगत शासकीय सेवकों के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति देने की तत्काल प्रक्रिया की जाती है। मंगलवार को भी कलेक्टर ने पांच आवेदकों को नियुक्ति पत्र दिये।
उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में छतरपुर जिला प्रशासन अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण करने में उदाहरण बनकर उभरा है। जहाँ नई ऊर्जा और सकारात्मक संकल्पों की राह से अनुकंपा नियुक्ति की उम्मीद लगाए चेहरों पर खुशियां बिखर रहीं हैं। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में जिले में अनुकंपा नियुक्ति के आवेदकों को बिना किसी परेशानी के आसानी से नियुक्तियां मिल रहीं है। मंगलवार को श्रद्धांजलि अभियान में कलेक्टर ने पांच आवेदकों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपकर दिवंगत शासकीय सेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि दी। आवेदक शिवांश पाण्डेय को भृत्य के पद पर शा. हाईस्कूल देरी, देवेन्द्र कुमार तिवारी को प्राथमिक शिक्षक के पद पर शा.प्रा. शाला मोटे का पुरवा, रेखा रैकवार को भृत्य के पद पर शा. अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय छतरपुर, अतुल द्विवेदी को भृत्य के पद पर शा.उ.मा.वि. चन्द्रनगर एवं गौरव कुमार रैकवार को प्राथमिक शिक्षक के पद पर शा.प्रा. शाला कंजरपुर में अनुकंपा नियुक्ति मिली है। कलेक्टर जी.आर. ने नियुक्ति पत्र सौंपकर सभी को अच्छा काम करने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एम.के. कौटार्य उपस्थित रहे। प्रशासन की संवेदनशीलता के चलते 33 आवेदकों को अनुकम्पा नियुक्ति मिल चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।