छतरपुर:अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपकर दिवंगत शासकीय सेवकों को दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर:अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपकर दिवंगत शासकीय सेवकों को दी श्रद्धांजलि


छतरपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में जिले में श्रद्धांजलि अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को श्रद्धांजलि अभियान में कलेक्टर ने आवेदक सुरक्षा त्रिवेदी निवासी लवकुशनगर को पटवारी के पद पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपकर दिवंगत शासकीय सेवक अमित कुमार त्रिवेदी को सच्ची श्रद्धांजलि दी।

इसके अलावा अनुकंपा नियुक्ति के आवेदक अरुण कुमार अहिरवार निवासी चंदला को पटवारी के पद पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपकर दिवंगत शासकीय सेवक विंद्रावन अहिरवार को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। कलेक्टर जी.आर. ने नियुक्ति पत्र सौंपकर अच्छा काम करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेवे एवं एएलआर आदित्य सौनकिया उपस्थित रहे। प्रशासन की संवेदनशीलता के चलते 38 आवेदकों को अनुकम्पा नियुक्ति मिल चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story