छतरपुर : हरपालपुर के पटाखा भंडार में विस्फोट, आग पर काबू पाया

WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर : हरपालपुर के पटाखा भंडार में विस्फोट, आग पर काबू पाया


छतरपुर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के हरपालपुर में बुधवार को पटाखा भंडार में विस्फोट होने के बाद आग लग जाने की घटना पर जानकारी लगते ही कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने तत्काल बचाव दल के साथ अधिकारियों को रवाना किया। मौके पर 5 फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंची और मौके पर स्थिति काबू की गई। इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई। साथ ही समय रहते रहवासियों को सचेत किया गया।

एसडीएम विशा माधवानी ने बताया कि अरुण भुर्जी की दुकान का निरीक्षण कर मौके से जब्त किए पटाखों को जमींदोज करने की कार्यवाही की गई। इस दौरान तहसीलदार संदीप तिवारी, एसडीओपी चंसलेश मरकाम सहित राजस्व पुलिस के अधिकारियों ने तत्काल स्थिति को सामान्य किया। कलेक्टर ने घटना के जांच के निर्देश देते हुए संबंधित पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story