छतरपुर: बागेश्वर धाम में कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर: बागेश्वर धाम में कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा


छतरपुर: बागेश्वर धाम में कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा


छतरपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने एसपी अगम जैन के साथ शनिवार को ग्राम गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम का स्थल निरीक्षण किया। साथ ही कानून व्यवस्था और श्रद्धालुओं से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जनपद सीईओ को पंचायत स्तर पर सड़कांे की स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य एवं पेयजल व्यवस्था को बेहतर तरीके से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एमपीईबी के अधिकारियों को बिजली संबंधी समस्याओं के निवारण के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष अस्पताल का निरीक्षण कर दवाईयों कि उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने बाला जी मंदिर में दर्शन करने के उपरांत दुकान संचालकाें की व्यवस्थाओं काे जाना देखा। बागेश्वरधाम मेंं पुलिस चाैकी व कानून व्यवस्था की जानकारी हासिल की।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story