छतरपुर : सागर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर बैठक, एक जिला एक उत्पाद पर चर्चा
मध्य प्रदेश, 6 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष छतरपुर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 27 सितंबर को सागर में आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में छतरपुर की सहभागिता के लिए जिम्मेदारियां तय की गई । बैठक में सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग राजशेखर पांडेय, महाप्रबंधक एमपीआईडीसी आरपी पाण्डेय, खनिज अधिकारी अमित मिश्रा, प्रबंधक अनुराग श्रीवास्तव, उद्योग निरीक्षक विवेक द्विवेदी, पर्यटन विभाग के अधिकारीगण साथ ही उद्योग भारती संघ, लकडी फर्नीचर संघ एवं विभिन्न ईकाईयों के उद्योगपति शामिल हुए। बैठक में कलेक्टर ने उद्योगपतियों के सुक्षाव, मांग, शिकायतों एवं जिले की सहभागिता बढ़ाने जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
कलेक्टर ने बैठक में उद्योगपतियों द्वारा ग्रेनाइट मण्डी, आयुर्वेदिक फॉर्मेसी, होटल, पर्यटन, खजुराहो में महिला पुलिसिंग, बैंक लोन समस्या, स्टेनलेस स्टील, रीयल एस्टेट, खाद्य, लकडी फर्नीचर सेफ्टी, रोड कनेक्टिविटी, माल परिवहन, बिजली आदि क्षेत्र से संबंधित मांगो एवं सुझावों को सुना। साथ ही उद्योगपतियों से क्षेत्र में आंगे की निवेश योजनाओं, मशीनरी क्षमताओं, आपूर्ति श्रृखला के बारे में जानकारी ली। लकड़ी फर्नीचर संघ द्वारा लकड़ी फर्नीचर क्लिस्टर के लिए उपयुक्त भूमि की मांग की गई जिनके निराकरण के निर्देश दिए। जैसवाल ने रीजनल कॉन्क्लेव सागर में छतरपुर से एक जिला, एक उत्पाद के अंतर्गत चयनित लकड़ी फर्नीचर से संबंधित उत्पादों की प्रदर्शनी, स्थन की उपलब्धता और निवेश प्रस्तावों की सुव्यवस्थित एवं प्रभावी प्रस्तुतिकरण, साथ ही निवेशकों को सलाह, सहयोग एवम मार्गदर्शन के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।