छतरपुर : सलाखों के पीछे अर्जुन सिंह हत्याकांड के शूटर

WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर : सलाखों के पीछे अर्जुन सिंह हत्याकांड के शूटर


छतरपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। छतरपुर सिविल लाइन थाना अन्तर्गत पुलिस ने शनिवार काे अर्जुन सिंह हत्याकांड के शूटर आशु तोमर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है। आरोपी शूटर आशु तोमर एक कुख्यात आरोपी है, इसके विरूद्ध थाना अंबाह जिला मुरैना थाना हजीरा जिला ग्वालियर सहित अन्य जिलों में हत्या, के प्रयास डकैती, अवैध हथियार जैसे एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है।

पुलिस ने बताया कि वर्ष 2021 में सागर रोड में अर्जुन सिंह की हत्या हुई थी, हत्या में संलिप्त आरोपीयों छोटे राजा बमारी, संजू राजा, खुन्नू राजा ,रानू राजा निवासी सीगोन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं। अर्जुन सिंह हत्याकांड के शूटर आरोपी आशु तोमर की तलाश निरंतर की जा रही थी। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त अवैध देसी हथियार 315 बोर का देसी कट्टा जप्त किया गया है।

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की जिसमें उसने बताया कि वह जिला मुरैना एवं जिला ग्वालियर के अपराधों में फरार चल रहा था, इस दौराना ग्राम बमारी में आरोपी रानू राजा, संजू राजा, छोटे राजा, खुन्नू राजा से मुलाकाल हुई और इस हत्याकांड की योजना बनाकर हत्या की गई थी। आरोपी आशु तोमर निवासी भौनपुरा जिला मुरैना का रहने वाला है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि इस मामले में फरार आरोपी शूटर आशु तोमर निवासी भौनपुरा जिला मुरैना का रहने वाला है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इसी मामले से जुड़े कुछ आरोपियों पूर्व में भी जेल भेजे जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story