छतरपुर : रिहायशी इलाकों में पटाखों के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान

WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर : रिहायशी इलाकों में पटाखों के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान


छतरपुर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहारए एडीएम मिलिंद नागदेवेए एसडीएम सहित जनपद सीईओए निकायों के सीएमओ और सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने त्यौहारों के मद्देनजर पटाखों के गोदाम भण्डारए विस्फोटक सामग्री आदि चेक करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा शहर के रिहायसी ईलाकों में सघन चैंकिंग अभियान चलाए और लाइसेंस चेक करें। साथ ही अस्पतालोंए स्कूलों एवं मंदिरों के आसपास भी जांच करें। इसके अलावा कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जिले में खाद बीज की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा करते हुए एसडीएम, कृषि एवं मार्कफेड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद वितरण में आवश्यक व्यवस्थाएं रहे और भीड़ न लगे। ताकि वितरण व्यवस्थित रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि संयुक्त रूप से अधिकारी खाद गोदामों एवं उर्वरक विक्रय के लाइसेंसो को चेक करते रहे। जिले में खाद की कालाबाजारी न हो। साथ ही पीओएस मशीन में सही जानकारी अपडेट दिखे।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story