छतरपुर : मुस्लिम समाज ने थाने पर की पत्थरबाजी, थाना प्रभारी सहित दाे आरक्षक घायल

WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर : मुस्लिम समाज ने थाने पर की पत्थरबाजी, थाना प्रभारी सहित दाे आरक्षक घायल


छतरपुर, 21 अगस्त (हि.स.)।छतरपुर में बुधवार शाम को थाने पर पथराव हुआ। पत्थरबाजी में सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेंद्र कुमार और एएसपी के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही कलेक्टर पार्थ जैसवाल एसपी अगम जैन के साथ अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने कहा कि बताया कि पथराव में टीआई और दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है। उनका इलाज चल रहा है। अभी मैं एसपी के साथ शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकला हूंए हालत के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुस्लिम समाज को लेकर किसी व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इससे नाराज होकर बुधवार शाम करीब 5 बजे समाजजन थाने में शिकायती आवदेन देने पहुंचे। धीरे.धीरे इनकी संख्या हजारों में पहुंच गई। सभी थाने के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे।

भीड़ में कुछ लोग पुलिस को हथियार और पत्थर लिए नजर आए। इस पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से थाना परिसर का मेन गेट बंद कर दिया। मेन गेट के बंद होते ही भीड़ और जोर से नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ पुलिसकर्मी उन्हें शांत करवाने बाउंड्रीवॉल पर चढ़े। वे उन्हें शांत करने कहते रहे। टीआई भी आवेदन लेने थाने के बाहर निकले। वे मेन गेट पर पहुंचे ही थे कि भीड़ में आए लोग विवाद करने लगे। वे सभी मेन गेट पर पहुंचे ही थे कि बाहर से पथराव कर दिया गया। बांउड्रीवॉल पर खड़े जवान कूदकर भागे। वहीं टीआई ने भी खुद को बचाने की कोशिश की। लेकिन वे बच नहीं पाए। उनके साथ एक पुलिसकर्मी भी पत्थरबाजी का शिकार हुआ। टीआई को सिर, हाथ, पैर और सीने में पत्थर लगे हैं। पुलिसकर्मी को कई जगह चोट आई है। तीनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।डीआईजी ललित साक्यवार, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, पुलिस अधाीक्षक अगम जैन घटना के बाद पूरे शहर में भ्रमण सम्पूर्ण्र घटनाक्रम पर नजर बनाएं हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story