छतरपुर: मिस इंडिया नेशनल बनी बुंदेलखण्ड की बेटी मुस्कान

छतरपुर: मिस इंडिया नेशनल बनी बुंदेलखण्ड की बेटी मुस्कान
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर: मिस इंडिया नेशनल बनी बुंदेलखण्ड की बेटी मुस्कान


छतरपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। एनएफएमजी प्रोडेक्शन द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित मिस्टर एण्ड मिस इंडिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता में बुंदेलखण्ड के आगरा मोहल्ला पन्ना में जन्मी कुं.मुस्कान सिंह राठौर मिस इंडिया नेशनल की विजेता का खिताब जीतकर बुंदेलखण्ड को ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश को गौरवन्वित किया है। इस प्रतियोगिता में मिस्टर इंडिया का खिताब दिल्ली के हितेश बुलुसू ने जीता है। प्रतियोगिता चंडीगढ़ के सीजीसी कालेज में आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में चीफगेस्ट के रूप में सारागुरूपाल, गौतम सिंह किंग, रूममैम अहमद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरव राणा, आयुषी कौशिक, इलीना चौहान एवं राजेन्द्र राणा मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता के लिये भारत में 6 जोन बनाये गये थे जिसमें बैंगलोर, चैन्नई, दिल्ली, कोलकत्ता, चंडीगढ़ एवं लखनऊ शामिल हैं, अंत में लखनऊ जोन से कुं.मुस्कान सिंह राठौर सेमीफाइनल में विजेता रही थी इसके बाद फाइनल में उपरोक्त सभी जोनों से 10-10 लड़के एवं लड़कियों का चयन फाइनल के लिये हुआ था। इस प्रकार फाइनल मुकाबले के लिये 60-60 लड़के एवं लड़कियों का चयन हुआ जिसमें मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल स्टार दिल्ली के हितेश बुलुसू विजेता रहे जबकि मिस इंडिया इंटरनेशनल स्टार पन्ना में जन्मी एवं रीवा जिले में पली पुसी एवं पढ़ी कुं.मुस्कान सिंह राठौर रही हैं। यहां यह उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में जितने भी मॉडल शामिल हुये उन्होंने 2 से 3 वर्ष का मॉडलिंग का कोर्स किया था किन्तु कुं.मुस्कान सिंह राठौर अपने निज निवास व्यौहारी जिला शहडोल में स्वयं तैयारी कर विजेता बनी हैं। कुं.मुस्कान नार्थजोन की पहली महिला मिस इंडिया इंटरनेशनल स्टार की विजेता होने का गौरव हासिल किया है।

बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं मुस्कान

कुं.मुस्कान सिंह राठौर बचपन से ही होनहार थी उन्होंने पांच वर्ष की उम्र में हारमोनियम, कथक एवं भरतनाट्यम तथा 8 वर्ष की उम्र में तबला तथा अपने पिता एंव माता के साथ क्रिकेट, फुटवाल खेलती थी तथा रीवा जिले में संभाग के सबसे बड़े स्कूल ज्योति सीनियर हायर सेकेण्ड्री (क्रिश्चियन स्कूल) को तीन वर्ष तक लगातार वास्केट वॉल का चेम्पियन बनाती रही हैं साथ ही हिन्दी व अंगे्रजी राइटिंग में लगातार गोल्ड मेडल प्राप्त किया है इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हिन्दी प्रोत्साहन में प्रत्येक राज्य में हिन्दी हैंडराइटिंग में इंग्लिश मीडिया होने के बावजूद मुस्कान राठौर ने हिन्दी राईटिंग में मध्यप्रदेश में गोल्डमेडल प्राप्त किया है। मिस इंडिया के लखनऊ जोन से सेमीफाइनल में विजय होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कुं.मुस्कान को आशीर्वाद प्रदान किया गया। कुं.मुस्कान सिंह सिंगरौली जिले के देवसर में पदस्थ एडीजे सुधीर सिंह राठौर की होनहार बेटी हैं। कुं.मुस्कान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है। कुं.मुस्कान के मिस इंडिया नेशनल का खिताब जीतने की खबर जैसे ही पन्ना एवं छतरपुर के लोगों को मिली तो वह खुशी से झूम उठे और वे इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुये कुं.मुस्कान राठौर को इसी तरह आगे बढऩे के लिये शुभकामनायें दी।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story