छतरपुर : काेतवाली पथराव कांड के 40 आराेपितों काे सेंट्रल जेलाें में भेजा

WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर : काेतवाली पथराव कांड के 40 आराेपितों काे सेंट्रल जेलाें में भेजा


मध्य प्रदेश, 5 सितंबर (हि.स.)। सिटी कोतवाली थाना छतरपुर में पथराव करने के मामले में जहां पुलिस ने अब तक 40 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं घटना के मुख्य आरोपित हाजी शहजाद अली जिस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया था। जिला जेल के उप-अधीक्षक राम शिरोमणि पाण्डेय ने बताया कि जेल के लॉकअप में 292 बंदियों की क्षमता है, लेकिन वर्तमान में 501 से अधिक बंदी होने के कारण 16 बंदियों को बुधवार काे छतरपुर से स्थान्तरित कर दिया गया है।

हाजी शहजाद अली को सेंट्रल जेल भोपाल शिफ्ट कर दिया है। तथा पत्थरबाजी के 15 आरोपियों को सेंट्रल जेल सतना स्थानांतरित किया गया है। गुरूवार काे पथराव कांड के 40 आरोपियों का अलग अलग सेन्ट्रल जेलो में तबादला किया गया है। 24 आरोपी ग्वालियर और सागर सेन्ट्रल जेल भेजे गए हैं। पथराव कांड मुख्य आराेपी नाजिम चौधरी, इफरान चिश्ती, सदर जावेद सहित 15 आरोपी सागर भेजे गए हैं। वही 9 आरोपियों को ग्वालियर जेल में भेजा गया है। अभी तक जेल से 40 आरोपियों को सेन्ट्रल जेल में तबादला किया गया है। छतरपुर जिला जेल के उप-अधीक्षक राम शिरोमणि पाण्डेय ने बताया कि बरिष्ठ कार्यालय के आदेश अनुसार कार्यवाही की है।

गौरतलब है कि सिटी कोतवाली में पत्थरबाजी के फरार आरोपियों को लगातार पुलिस गिरफ्तार कर रही है। बुधवार को तीन आरोपियों को खोजकर दबोज लिया गया है जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है किन्तु जिला जेल छतरपुर में क्षमता से अधिक बंदी हाेने के कारण मध्यप्रदेश की अलग अलग सेंट्रल जेलाें में तबादला कर दिया गया है। बहीं पुलिस अधीक्षक अगम जैन का कहना है सिटी कोतवाली थाना 21 अगस्त काे में पथराव करने वाले अन्य आराेपियाें की तलाश तेजी से की जा रही है। पुलिस काे प्रतिदिन सफलता भी मिल रही है। अभी तक 40 से अधिक आराेपियाें काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच पडताल के बाद दाेषियाें काे गिरफ्तार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story