छतरपुर : एयर एंबुलेंस सेवा आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए बनी वरदान

WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर : एयर एंबुलेंस सेवा आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए बनी वरदान


छतरपुर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे मरीज को अति आकस्मिक स्थिति में और बेहतर उपचार के लिए रैफर होने में तत्काल मदद मिलती है और कम समय में मरीज को एयर एंबुलेंस के माध्यम से रैफर किया जाता है। रविवार की दाेपहर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन और अनुमति पर लवकुशनगर के ग्राम बछौन के मरीज को जिला अस्पताल से गंभीर अवस्था में खजुराहो से एयर एंबुलेंस के माध्यम से भोपाल रैफर किया गया। सीएमएचओ डॉ आरपी गुप्ता ने बताया कि पीएमश्री एयर एम्बूलेंस सेवा से मरीज सिद्ध गोपाल पिता दरबारी तिवारी आयु 35 वर्ष निवासी ग्राम बछौन को चिरायु मेडीकल कालेज भोपाल में भर्ती कराया गया है। संबधित मरीज को शुक्रवार को गंभीर अवस्था में खून की कमी एवं ब्लीडिंग पर रेक्टिम रक्त स्त्रावद्ध के कारण जिला चिकित्सालय छतरपुर में भर्ती कराया गया था। संबधित मरीज आयुष्मान कार्ड धारक है।आयुष्मान की पात्रता अनुसार उपचार हेतु पांच लाख की मुफ्त उपचार की सुविधा प्रदाय की जाती है। संबंधित मरीज को सिविल सर्जन एवं सर्जिकल विशेषज्ञ की अनुशंसा उपरांत शासन के नियम अनुसार उच्च स्वास्थ्य संस्थान में बेहतर एवं त्वरित इलाज हेतु निःशुल्क एयर एम्बुलेंस से खजुराहो से भोपाल भेजा गया एवं चिरायु मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मरीज के परिजनों ने इस योजना के लिए सरकार का आभार जताया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story