छतरपुर : बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री से मिले पूर्व सीएम कमलनाथ

WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर : बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री से मिले पूर्व सीएम कमलनाथ


छतरपुर , 21 सितंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को खजुराहो पहुंचे। यहां से वह सीधे बागेश्वर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की। साथ ही बागेश्वर बालाजी में माथा टेका और पूजा अर्चना की। इसके पहले खजुराहो एयरपोर्ट पर बालाजी के प्रसाद मामले में उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए, इस प्रक्रिया का खुलासा होना चाहिए। एयरपोर्ट पर कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक और कार्यकर्ताओं or ने पूर्व सीएम का स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे बागेश्वर धाम रवाना हो गए और यहां धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की और आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही बागेश्वर बालाजी में माथा टेका और पूजा अर्चना की। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि बागेश्वर धाम पहुंचकर हमेशा ही दिव्य और अलौकिक अनुभूति होती है। शनिवार को फिर प्रभु हनुमान जी के दर्शन करने और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कमलनाथ ने बागेश्वर धाम में विधिवत पूजा.अर्चना की। साथ ही प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर छतरपुर के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी और महाराजपुर के पूर्व विधायक नीरज दीक्षित प्रमुख रूप से मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उन्होंने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बालाजी के प्रसाद मामले में कहा कि ये बड़े दुख की बात है। पूरे मामले की बड़े स्तर पर जांच होनी चाहिए। इस पूरी प्रक्रिया का खुलासा भी होना चाहिए। कांग्रेस की बड़ामलहरा विधायक रामसिया भारती को एयरपोर्ट में एंट्री न मिलने के कारण वह नाराज नजर आईं। पूर्व विधायक और वर्तमान जिला अध्यक्ष एयरपोर्ट के अंदर पूर्व सीएम कमलनाथ को लेने पहुंचे थे तो वहीं दूसरी ओर बड़ामलहरा विधायिका रामसिया भारती एयरपोर्ट बिल्डिंग के बाहर खड़ी नजर आई। साथ ही वह भीड में उनके साथ धक्का मुक्की देखाने काे मिली जिससे उनके तेवर नाराजगी के साथ कुछ बदले हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story