छतरपुर: बसपा नेता की हत्या से भारी आक्रोश. समर्थकों ने किया चक्काजाम और थाने का घेराव

छतरपुर: बसपा नेता की हत्या से भारी आक्रोश. समर्थकों ने किया चक्काजाम और थाने का घेराव
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर: बसपा नेता की हत्या से भारी आक्रोश. समर्थकों ने किया चक्काजाम और थाने का घेराव


छतरपुर: बसपा नेता की हत्या से भारी आक्रोश. समर्थकों ने किया चक्काजाम और थाने का घेराव


छतरपुर: बसपा नेता की हत्या से भारी आक्रोश. समर्थकों ने किया चक्काजाम और थाने का घेराव


छतरपुर, 5 मार्च (हि.स.)। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर रोड पर एक विवाहघर में चल रहे समारोह में शामिल होने पहुंचे बसपा नेता एवं ईशानगर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच महेन्द्र गुप्ता की सोमवार की रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बसपा नेता की हत्या के बाद मंगलवार को उनके समर्थकों में भारी नाराजगी देखने को मिली। छतरपुर और ईशानगर में चक्काजाम तथा थाने का घेराव भी समर्थकों और परिजनों ने किया। ईशानगर की कुछ महिलाओं ने थाने में घुसकर जमकर नारेबाजी की। वहीं दूसरी ओर पुलिस सरगर्मी से हत्यारे की तलाश में जुटी हुई है।

मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल में दिवंगत बसपा नेता महेन्द्र गुप्ता का उनके परिजनों, समर्थकों, समाज के लोगों और पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के उपरांत उनके समर्थकों, बसपा नेताओं और परिजनों ने शहर के छत्रसाल चौक पर नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे समर्थकों की मांग थी कि हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। हंगामे की खबर लगते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी देकर यह विश्वास दिलाया कि जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे, तब प्रदर्शनकारी शांति हुए।

इसके बाद जब महेन्द्र गुप्ता का शव उनके गृहग्राम ईशानगर पहुंचा तो यहां के मुख्य चौराहे पड़ाव पर ईशानगर सहित आसपास के क्षेत्र के लोग भारी संख्या में एकत्रित हो गए और यहां भी चक्काजाम कर दिया गया। इस दौरान क्षेत्र के युवा नेता भुवन विक्रम सिंह केशू राजा भी मौजूद रहे। इतना ही नहीं कस्बे की महिलाओं ने थाने में घुसकर जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी को फांसी देने की मांग रखी। हंगामे की खबर लगने के बाद बड़ामलहरा एसडीओपी के साथ बिजावर, गुलगंज, मातगुवां और पिपट थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब ढाई घंटे तक चले हंगामे के बाद बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा पाई और इसके बाद लोग शांत हुए।

इनका कहना

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि सागर रोड पर गजराज पैलैस के समीप बसपा नेता महेन्द्र गुप्ता की गोली मारकर हत्या की गई है। सिविल लाइन थाना में हत्या का मामला पंजीबद्ध किया गया है। हत्यारे को पकडऩे के लिए टीमें गठित की गई हैं, जिनके द्वारा लगातार तलाश की जा रही है। संभवत: जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story