छतरपुर: बडामलहरा रेंज इलाके के कुआं में मृत अवस्था में मिला तेंदुआ
छतरपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। वन परिक्षेत्र गुलगंज इलाके में गुरूवार की दाेपहर एक बजे बगाई नाले के पास जमुना राय निवासी गुलगंज के खेत में एक बछड़े का पीछा करते हुए तेंदुआ कुएं में गिरा गया था जिससे तेंदुआ और बछड़े की मौत हाे गई थी। जमुना राय अपने खेत पर लगी फसल को देखने जब गया तो कुआं में एक बछड़ा और तेंदुआ मृत अवस्था में देखा गया जिसकी सूचना किसान जमुना ने अपने परिजनों को एवं वन विभाग के गुलगंज में पदस्थ बीट-गार्ड को दी गई। वन विभाग के अमले की बड़ामलहरा रेंजर एवं एसडीओपी और डीएफ को अवगत कराया। कुआं में मृत अवस्था में पडे बछड़ा और तेंदुआ काे निकालकर पशुचिकित्सक द्वारा पाेस्टमार्टम कर वन्य प्राणी का अंतिम संस्कार करा दिया है। वन विभाग द्वारा इस घटना काे लेकर पीएम रिपाेर्ट के पूर्व अन्य पहलु पर जांच की जा रही है ताकि तेंदुआ की माैत के सही कारण काे सामना लाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।