छतरपुर: प्रशासनिक टीम ने किया अस्पताल का निरीक्षण

छतरपुर: प्रशासनिक टीम ने किया अस्पताल का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर: प्रशासनिक टीम ने किया अस्पताल का निरीक्षण


छतरपुर, 20 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेवे और एसडीएम अखिल राठौर ने बुधवार को जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक टीम ने अस्पताल के बाहरी हिस्से से लेकर भीतर के वार्डों तक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मिली गंदगी पर टीम ने नाराजगी जताई और सिविल सर्जन को साफ-सफाई व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए।

प्रशासनिक टीम ने पार्किंग, मुख्य द्वार, ओपीडी, बच्चा वार्ड आदि का निरीक्षण किया। साफ-सफाई प्रबंधक को मुख्य द्वार के आसपास और वार्डों में गंदगी मिलने पर निर्देशित किया। इस दौरान अस्पताल में कई डॉक्टर ड्यूटी से लापता मिले। एडीएम के द्वारा डॉक्टरों की ड्यूटी के संबंध में भी जांच-पड़ताल की गई। सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार ने बताया कि टीम ने निर्देशित किया है कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था बेहतर हो, सफाई कर्मचारियों के रोस्टर की जानकारी मांगकर प्रबंधक को स्वच्छता के लिए कहा गया है। इस मौके पर कई वार्डों में गंदगी भी पायी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story