छतरपुर: पेडाें के बिना प्रकृति का संतुलन और प्राणियाें का होना संभव नहीं : राजकुमार

WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर: पेडाें के बिना प्रकृति का संतुलन और प्राणियाें का होना संभव नहीं : राजकुमार


छतरपुर, 24 जुलाई (हि.स.)।महाराजा छात्रसाल प्रौढ़ व्यावसायी शाखा के स्वयं सेवकों द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जो मधुकर राष्ट्रोत्कर्ष समिति छतरपुर के पदाधिकारी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संध के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख की मौजूदगी में संपन्न हुआ।

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बुधवार को सुबह 8 बजे महाराजा छात्रसाल प्रौढ़ व्यावसायी शाखा के स्वयं सेवकों द्वारा आधा सैकड़ा पौधो का रोपण किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख राजकुमार मटाले ने भी पाैधाराेपण किया तथा स्वयं सेवको को संबोधित करते हुए कहां कि प्रकृति की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी पौधे होते है। इनके बिना प्रकृति का संतुलन और प्रत्येक जीवों का होना संभव नहीं है। प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र हित में इसी तरह हर पर्व पर पौधरोपण करना चाहिए। बच्चों के जन्मदिन, विवाह समारोह, जन्म, मृत्यु सहित अन्य अवसरों पर स्मृति के लिए पौधों को रोपकर उनका संरक्षण संवर्धन करते रहना चाहिए।

उन्होनें कहा कि अवश्यकता पढने पर हमें इन्हीं पेडों से अनेक लाभ प्राप्त होते हैं, इसलिए पेड़ो के शोषण को रोकना चाहिए तथा अवश्यकता अनुरूप इनका दोहन करते रहना चाहिए। इस मौके पर मधुकर राष्ट्राेत्कर्ष समिति छतरपुर के अध्यक्ष शिव सहाय राजपूत ने स्वयं सेवकों को चरनोई भूमि , राजस्व और वन भूमि में जहां भी उपजाउ भूमि रिक्त मिले वहां सामाजिक समन्वय व सहमति स्थापित कर पौधरोपण करते रहना चाहिए। अपने घरों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थलों, स्कूल कॉलेज गौशाला और शासकीय कार्यालयों में शोभा बढाने के लिए निरंतर पौधरोपण होता रहना चाहिए। इस दौरान घुमंतु जाति प्रांत प्रमुख भालचन्द्र नातु, महाकौशल प्रांत सह सेवाप्रमुख वीरेन्द्र असाटी, निरपत सिंह राजपूत ,जन अभियन परिषद् जिला समन्वयक आशीष ताम्रकार,पटवारी अखिलेश पटेल, शिक्षक, राजकुमार प्रजापति,समाजसेवी जीतेन्द्र सिंह परमार गठेवरा सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story