छतरपुर : घुमंतु जनजातियों को गरीब कल्याण योजना से जोड़े : केन्द्रीय मंत्री खटीक

WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर : घुमंतु जनजातियों को गरीब कल्याण योजना से जोड़े : केन्द्रीय मंत्री खटीक


छतरपुर, 5 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार खटीक की अध्यक्षता में शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति; दिशाद्ध की बैठक संपन्न हुई। बैठक में बिजावर विधायक राजेश शुक्ला, छतरपुर जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, बक्सवाहा जनपद पंचायत अध्यक्ष रजनी यादव, नौगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष हेमलता पाठक एवं प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में लोकसभा सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं जिनमें प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण योजनाए जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में छतरपुर सीएमओ माधुरी शर्मा द्वारा पीएम आवास योजना शहरी की निकायवार अटेचमेंट एवं जियो टैगिंग की संचित प्रगति में स्वीकृत आवासों, पूर्ण हुए आवासों, शेष आवासों, एएचपी स्टेटस एवं ग्रामीण आवासों में ब्लॉक स्तरीय प्रगति रिपोर्ट के बारे में बताया गया। जिसमें केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार द्वारा शेष आवासो को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने घुमंतु एवं पिछड़ी जनजातियों को योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर दिया एवं घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु जनजातियों के लिए आवास उपलब्ध कराने के लिए आंकड़ा तैयार करने एवं उन्हें आयुष्मानए आवासए गरीब कल्याण योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। जिससे की उनका विकास हो सुनिश्चित हो। केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि आवास योजना से कई स्थानों का दृश्य बदला है पहले गांवों में खप्पर वाले मकान हुआ करते थे जो अब नहीं मिलते हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तपस्या परिहार द्वारा पीएम ग्रामीण आवास प्लस की प्रगति के बारे में बताया गया कि वर्तमान में इसकी प्रगति अच्छी है एवं शेष आवासों को जल्द कराने एवं पात्र व्यक्तियों को व्यक्तिगत कारण से अपात्र न रखे यह सुनिश्चित किया जाए। केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजनाओं की सिलसिलेवार तहसील स्तरीय एकल एवं समूह योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

जल निगम महाप्रबंधक एलएल तिवारी द्वारा जल प्रदाय समूह योजनाओं, गांवों में जल वितरण, घरेलू नल कनेक्शन, हर घर जल ग्रामों की वर्तमान स्थिति, रोड मरम्मत की योजनावार जानकारी प्रस्तुत की गई। साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने पीएचई विभाग से संबंधित एकल ग्राम योजनाओं में क्रियाशील घरेलू कनेक्शन, हर घर जल, रोड़ रेस्टोरेशन एवं पुनरीक्षित योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जल कनेक्शन की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में 201 आंगनवाडी केन्द्रों में 196 जल कलेक्शन उपलब्ध हो चुके हैं। शेष कनेक्शन को शीघ्र कराने के लिए सुनिश्चित किया।

केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों से योजनाओं की स्थिति के बारे में सुझाव लिए एवं अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को सुना। जिसके लिए अधिकारियों को संबंधित समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में आने वाली तकनीकी समस्याओं को गांवों में जाकर निराकरण कर राशन लोगो तक समय से पहुंचे प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story