छतरपुर : दुष्कर्म के आराेपित काे गिरफ़्तार कर भेजा जेल

WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर : दुष्कर्म के आराेपित काे गिरफ़्तार कर भेजा जेल


छतरपुर, 4 सितंबर (हि.स.) थाना गुलगंज अंतर्ग पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपित छोटू यादव के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत दुष्कर्म एवं जान से मारने की धमकी संबंधी धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य एकत्र किए गए थे। आरोपित दुष्कृत्य कर फरार हो गया था जिसकी तलाश पुलिस द्वारा हर संभावित स्थानों में की जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा आरोपिती की शीघ्र गिरफ़्तारी के लिए 3000 के इनाम के उद्घोषणा की गई थी। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी छोटू यादव निवासी ग्राम मुंगवारी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ा मलहरा रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुलगंज उप निरीक्षक,एसआई की भूमिका रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story