छतरपुर : सिमरिया स्कूल में लड़कियों के साथ बैठने युवक तलवार लेकर पहुंचा

WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर : सिमरिया स्कूल में लड़कियों के साथ बैठने युवक तलवार लेकर पहुंचा


छतरपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। छतरपुर के एक स्कूल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक बनियान पहनकर स्कूल पहुंचा और लड़कियों के साथ बैठकर पढ़ाई करने की जिद करने लगा। प्रभारी प्रिंसिपल ने उसे मना किया तो आक्रोशित हो गया ताे कुछ देर बाद युवक तलवार लेकर पहुंचा और सभी को धमकी देने लगा। बदमाश ने काफी देर तक स्कूल में हंगामा मचाया।

दरअसल पूरी घटना भगंवा थाना क्षेत्र के सिमरिया स्कूल की है। प्रभारी प्राचार्य महेश कुमार जैन ने बताया कि नशे की हालत में एक युवक स्कूल पहुंच गया। उसने जिद करते हुए कहा कि लड़कियों के साथ बैठकर उसे पढ़ाई करनी है। इस पर प्रिंसिपल ने उसे कहा कि यह मुमकिन नहीं है। पहले उसे एडमिशन लेना होगा। इसके बाद वह पढ़ाई कर सकेगा। प्रभारी प्राचार्य की बात सुनते ही वह भड़क उठा और कुछ देर बाद तलवार लेकर पहुंच गया। उसने बच्चियों से मारपीट की और शिक्षकाें काे भी धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि वह पहले भी स्कूल में आकर हंगामा मचा चुका है, लेकिन उसके परिजनों की समझाइश के बाद वह चला गया था। इस पूरे मामले में एसपी अगम जैन ने बताया कि स्कूल में तलवार लेकर पहुंचने की शिकायत मिली है। आरोपी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लगी है। जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story