छतरपुर: डीएम ने देवगांव स्कूल की शिक्षिका को किया निलंबित
छतरपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा.शा. देवगांव में पदस्थ संध्या खरे को निलंबित कर दिया है। शिक्षिका का विद्यालय के समय में सोते हुए का वीडियो सामने आने पर कलेक्टर ने कार्यवाही की है। कलेक्टर के निर्देशन में जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र गंज द्वारा शा.प्रा.शा. देवगांव का निरीक्षण किया गया था, निरीक्षण के दौरान छात्र उपस्थिति अत्यन्त न्यून पाई गई, एफ.एल.एन. कक्षा 01 व 02 के अवलोकन उपरांत यह प्रकाश में आया कि शिक्षण कार्य नहीं कराया जा रहा है, पाठ्य योजना का उपयोग शिक्षण मे नही हो रहा है, वर्क बुक का कार्य भी कार्य सप्ताह अनुसार नहीं कराया जा रहा है, श्रीमती खरे एफ.एल.एन. कक्षा 01 व 02 की प्रभारी है, तदानुसार उनके द्वारा पदीय दायित्यो का निर्वाहन शासन की मंशा के अनुरूप नही किया जा रहा था। जिसे दृष्टिगत कर संबंधीजन के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्राप्त होने पर कार्यवाही की गई है। निलंबन काल मे संबंधीजन का मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लवकुशनगर रहेगा तथा मूलभूत नियम 53 बी के तहत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।