छतरपुर: जालसाजी से कराई रजिस्ट्री, अब दे रहे धमकियां

WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर: जालसाजी से कराई रजिस्ट्री, अब दे रहे धमकियां


छतरपुर, 6 अगस्त (हि.स.)।जिले के किशनगढ़ में हरिजन और आदिवासियों परिवारों के साथ अन्याय की घटनाएं सामने आती रहतीं हैं। इसी तरह के एक और मामला सामने आया है जिसमें हरिजन परिवार के साथ फर्जी तरीके से जमीन हड़पने की शिकायत पीडित परिवार ने कलेक्टर और एसपी से की है। साथ की आवेदन देकर मामले में जांच करने की मांग की है। किशनगढ़ निवासी खरगा अहिरवार ने आवेदन में बताया कि उसकी ग्राम भैसखार हल्का कदवारा तहसील बिजावर में खसरा नम्बर 589/7/2 कुल रकवा 0.3270 हे0 कृषि भूमि स्थित है। बताया कि ग्राम भैंसखार थाना किशनगढ़ निवासी हरदयाल लोधी से लगभग दो-ढाई वर्ष पूर्व 60000 रूपये उधार लिये थे, हरदयाल लोधी व उसकी पत्नि नन्नी बाई लोधी व उसका पुत्र शंकर सिंह लोधी पैसों के लेन देन के संबंध में लिखा पढी करने के लिए खरगा को अपने साथ उप पंजीयक कार्यालय ले गये और वहां लिखा पड़ी कराई। इसके बाद पैसे वापिस करने पर उक्त लिखा पढी समाप्त होने की बात तय हुई। कुछ महीनों के बाद हरदयाल लोधी से लिये 60000 रूपये पूर्व में मय ब्याज के वापस कर दिए। उसके बाद खरगा ने अपनी कृषि भूमि राजेन्द्र कुमार द्विवेदी को दिनांक 24 अगस्त 2023 को रजिस्टर्ड विक्रय पत्र के माध्यम से बेच दी। बेचने के बाद नामांतरण कराने के दौरान हरदयाल लोधी द्वारा अपने पुत्र शंकर सिंह लोधी के साथ मिलकर अपनी पत्नि नन्नी बाई लोधी के नाम कराने की बात सामने आई। इस मामले में खरगा ने हरदयाल लोधी ने इसकी शिकायत की तो उन्होंने गाली गलौज कर भगा दिया और धमकी दी। मामले में खरगा ने छतरपुर में एसपी और कलेक्टर के नाम सहित उच्चाधिकारियों को आवेदन देकर जांच कराने और फर्जी रजिस्ट्री खारिज करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story