छतरपुर : जनसहयोग रसोई ने 10 कन्याओं का घर बसाया , दिया आशीर्वाद

WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर : जनसहयोग रसोई ने 10 कन्याओं का घर बसाया , दिया आशीर्वाद


छतरपुर, 6 अक्टूबर (हि.स.)।। शहर के बस स्टैंड क्रमांक 2 में संचालित जनसहयोग रसोई की टीम ने रविवार काे आर्थिक रूप से अक्षम 10 परिवाराे की कन्याओं के विवाह पूरी धूमधाम से कराए। नवविवाहित जोड़ों को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित शहर के हर वर्ग ने सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। विदाई में घर गृहस्थी के लिए सभी आवश्यक सामग्री उपहार में भेंट की गई।

पुलिस अधीक्षक अगम जैन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे जबकि विशिष्ट अतिथि छतरपुर विधायक , राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महाकौशल प्रांत के प्रांत कार्यवाह उत्तम बनर्जी, विभाग प्रचारक शिवेंद्र उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से उन लोगों के विवाह भी पूरे धूमधाम से हो जाते हैं और उन्हें नई गृहस्थी शुरू करने के लिए आवश्यक सामान भी प्राप्त हो जाता है जो केवल सोचते ही रहते हैं। समाज के सहयोग से उनकी आकांक्षा भी पूरी हो जाती है।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर सुमति प्रकाश जैन,महेंद्र सराफ,विजय असाटी रिंकू, ने किया,कार्यक्रम में समर्पण क्लब जन सहयोग रसोई की टीम,स्वर्णकार महिला संगठन, एकता जागृति मंचएक, अलावा सबसे बड़ी भूमिका शहनाई गार्डन जो उनके संचालकों ने नि:शुल्क प्रदान किया,बुंदेलखंड परिवार की बहुओं कश्यप ब्यूटी पार्लर की संचालिका सोनाली ताम्रकार ने दुल्हनों का श्रंगार किया। इन 10 जोड़ों के हुए विवाह सम्पन्न हुए उनमें सपना रैकवार पुत्री शीतल रेकवार गौरिहार संग जीतेंद्र पुत्र गोरेलाल रेकवार ग्राम इचोली, जिला हमीरपुरए राखी अहिरवार पुत्री शीगा अहिरवार गढ़ीमलहरा संग संदीप अहिरवार पुत्र सुखदेव अहिरवार अशोक बिहार, दिल्ली, प्रियंका अहिरवार पुत्री रामस्वरुप अहिरवार बड़ामलहरा संग विनोद अहिरवार पुत्र परसराम अहिरवार ग्राम सांकरोबरा जिला छतरपुर, गुडिया अहिरवार पुत्री बितईया अहिरवार डढत माफ जिला महोबा संग अखिलेश अहिरवार पुत्र स्व रज्जू अहिरवार ग्राम पठापुर जिला छतरपुरए आरती प्रजापति पुत्री कोमल प्रजापति चन्द्रनगर जिला छतरपुर, जीतेंद्र प्रजापति पुत्र देशराज प्रजापति महाराजपुर, सुमन विश्वकर्मा पुत्र ज्ञानी विश्वकर्मा मउखेरा छतरपुर संग अनंदी विश्वकर्मा पुत्र विजेन्द्र विश्वकर्मा पलेरा जिला टीकमगढ़, माया बंसल पुत्री लल्ला बंसल बाँकी जिला छतरपुर संग दिनेश पुत्र बच्ची बंसल बाँकी जिला छतरपुर, सीता पुत्री फूलचंद बंसल सटई जिला छतरपुर संग रुपचंद पुत्र बबलू बंसल ग्राम गठेवरा, जिला छतरपुर,प्रतीक्षा कुशवाहा पुत्री स्वण्बिन्द्रावन कुशवाहा बार्ड न 11 लोधी कुईया, छतरपुर संग शंकर कुशवाहा पुत्र छिद्दी कुशवाहा पिपरा माफ, जिला महोबाए रीता अहिरवार पुत्री गरीबा अहिरवार भगवंतपुरा जिला छतरपुर संग धरमपाल अहिरवार पुत्र लल्लू अहिरवार सतारी, जिला महोबा।

बेटी की विदाई की भेंट में पलंग, गद्दा, कंबल, बैड सीट, तकिया, तकिया कवर, मंगलसूत्र सोने का, पायल बिछिया चांदी की, साड़ी पेटीकोट साड़ी डिब्बा पैक, सोलह श्रंगार सैट, शॉल, लेडीज पर्स, लेडीज चप्पल, एलईडी टीवी, टेबल फेन फर्राटा स्टैन्ड सहित, गैस चूल्हा, सटक रेग्यूलेटरए सिलेंडर, दीवाल घड़ी, घड़ी जेन्ट्स, लेडीज, ब्लूटूथ स्पीकर, अलमारी वुडेन, सीलिंग फेन, ट्रोली बैग, चार कुर्सी एक टेबल प्लास्टिक की, प्रैस, प्रेशर कुकर, कुपरा, बर्तन 41 नग सैट, प्लास्टिक टब, मिक्सी, चाय कप सेट, हॉट पॉट, पकवान ट्रेए दीवाल वर्तन स्टैन्ड, गुंडी, लोटा, प्लेट, दिया, टंकी, मिल्टन की वाटर वोटल 5 लीटर की, प्लास्टिक की बाल्टियाँ, मग, फोल्ड, लोटा, बर्तन की डलिया स्टील, भगवान का सिंहासन, पूजा थाली, फोटो लक्ष्मी नारायण, फोटो अन्नपूर्णा माता की, रामचरित मानस भेंट किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story