छतरपुर: छात्रों ने मतदान करने की ली शपथ
छतरपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. के निर्देशन में छतरपुर जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदात प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। मतदाताओं को जागरूक करने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जागरूकता रैलियों का आयोजन, शपथ, नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को शासकीय आईटीआई संस्थान छतरपुर के छात्रों द्वारा लोकसभा निर्वाचन स्वीप गतिविधि के तहत मतदान करने की शपथ ली गई। इस दौरान छात्रों को भी अपने आसपास के मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डी.के. करोसिया सहित अन्य अधिकारी एवं संतोष गंगेले उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।