छतरपुर:चारा-भूसा की आपूर्ति बनाये रखने निर्यात पर प्रतिबंध
छतरपुर, 26 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संदीप जी.आर. ने जिले में पशु चारे की कमी की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये जिले में पर्याप्त चारा-भूसा की आपूर्ति बनाये रखने हेतु जिले के सीमावर्ती जिलों व अन्य राज्यों में पशु के चारा-भूसा के निर्यात तथा ईधन के रूप में दुरूपयोग रोकने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अनुसार सभी प्रकार के चारे, घास, कड़वी, पैरा (ज्वार एवं धान के डंठल) आदि को जिले से बाहर प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये तत्काल प्रभाव से 10 जून 2024 तक प्रतिबंधित किया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार कोई भी कृषक, व्यापारी या निर्यातक व्यक्ति, किसी भी प्रकार से प्रतिबंधित पशु के चारा-भूसा का परिवहन किसी वाहन, नाव मोटर, रेल या किसी भी यान द्वारा छतरपुर जिले के बाहर सीमावर्ती जिलों अथवा राज्य में बिना अनुज्ञा के निर्यात नहीं करेगा और ना ही कोई ईधन के रूप में दुरूप्रयोग करेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।