छतरपुर: ग्रामीण अंचलों में पहुंच कर दिव्यांगो को सेवाएं दे सीआरसी- राजेश अग्रवाल
छतरपुर, 24 फ़रवरी (हि.स.)। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सचिव राजेश अग्रवाल ने शनिवार को छतरपुर सीआरसी का भ्रमण किया। इस अवसर पर सामाजिक अधिकारिता शिविर लगाया गया। शिविर में 30 से अधिक चिन्हित लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से वायोश्री तथा एडीप योजना के अंतर्गत सहायक उपकरण वितरण किए गए। श्री अग्रवाल ने दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड का वितरण भी किया।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल ने सीआरसी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए निर्देशित किया कि सीआरसी को ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर सेवाएं प्रदान करने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि सीआरसी के प्रस्तावित भवन के नक्शा को अंतिम रूप देते हुए उसे पास कर दिया गया है। उम्मीद है कि केंद्रीय निर्माण एजेंसी एनबीसीसी के द्वारा लगभग 18 महीने में भवन तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि जब तक सीआरसी के पास अपना भवन नहीं है तब तक किसी महाविद्यालय अथवा ख्यातिप्राप्त गैर सरकारी संस्थान के साथ मिलकर निःशुल्क कोचिंग क्लास तथा कौशल विकास एवम अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों को संचालित करने पर विचार किया जा सकता है। उपकरण वितरण के दौरान सचिव श्री अग्रवाल ने लाभार्थियों से बातचीत करके उनका हाल-चाल जाना तथा आगे भी उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने सीआरसी के विभिन्न विभागों का भ्रमण करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव ने सांकेतिक रूप से वृक्षारोपण भी किया। रंभ में सीआरसी के निदेशक डॉ. राजमणि पाल ने स्वागत उद्बोधन में सीआरसी के माध्यम से चल रहे पुनर्वास कार्यों की जानकारी दी। शेष शिक्षा के सहायक प्रोफ़ेसर नीरज मधुकर ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग, मध्य प्रदेश भोपाल के संयुक्त संचालक श्री पचौरी, सामाजिक न्याय विभाग छतरपुर के उप संचालक ,पूर्व नेशनल ट्रेस्ट सदस्य अभय दुबे, सीआरसी का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में अलग-अलग संस्थाओं से आए दिव्यांगजन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।