छतरपुर : केंद्रीय विद्यालय छतरपुर में वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण संपन्न
छतरपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय छतरपुर में केंद्रीय विद्यालय संगठन ,क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर की टीम द्वारा विद्यालय का वार्षिक शैक्षिक पैनल निरीक्षण किया गया । इस वार्षिक शैक्षिक पैनल निरीक्षण दल का नेतृत्व हीरा लाल ,सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर एवं विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य , उपप्राचार्य एवं हेडमिस्ट्रेस के दल द्वारा किया गया। निरीक्षण समिति के सदस्यों में मुख्य रूप से धर्मेंद्र सिंह, प्राचार्य ,केंद्रीय विद्यालय दमोह, सूर्यकांत पाठक, प्राचार्य ,केंद्रीय विद्यालय नंबर वन सतना, फणि भूषण पांडे,प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय नंबर वन एसटीसी जबलपुर, प्रवीण नायडू प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय TFRI जबलपुर, सुनील कुमार तिवारी, उपप्राचार्य केंद्रीय विद्यालय नंबर वन सागर श्रीमती विभा सिंह हेडमिस्ट्रेस केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 रीवा, श्रीमती विनीता मिश्रा हेडमिस्ट्रेस केंद्रीय विद्यालय सीधी शामिल हुए। सर्वप्रथम निरीक्षण समिति प्रमुख हीरा लाल एवं निरीक्षण दल का स्काउट एवं गाइड की पारंपरिक शैली” कब एवं बुलबुल “तथा एनसीसी की सलामी द्वारा स्वागत किया गया ।तत्पश्चात निरीक्षण दल के नायक हीरा लाल , प्राचार्य मनीष रूसिया द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवम् पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसके पश्चात प्रार्थना सभा आयोजित की गई । विद्यार्थियों ने प्रार्थना सभा में अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग, समाचार वाचन , पीटी ,समूह गीत एवं विज्ञान की गतिविधि रिफ्लेक्शन को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए । अतिथि जनों के स्वागत में “स्वागत गान की सुंदर प्रस्तुति दी गई ।प्रार्थना सभा का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत बहुभाषी गीत एवं योग पिरामिड रहा ।नन्हे बच्चों के हाथों से बजते ढोलक ,तबले एवं मंजीरे की थापो ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । भोजपुरी,बुंदेली ,राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी एवं गुजराती आदि विभिन्न लोकगीतों की श्रृंखला के माध्यम से विद्यार्थियों ने अनेकता में एकता का संदेश दिया। मंच संचालन कक्ष 12वीं की छात्रा साक्षी परमार एवं कक्षा दसवीं के छात्र पीयूष प्रजापति द्वारा किया गया। निरीक्षण दल द्वारा न केवल शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया गया बल्कि विद्यालय की स्वच्छता एवं रखरखाव, पाठ्य सहगामी गतिविधियों, परीक्षा विभाग संचालन,पुस्तकालय , स्काउट गाइड, एनसीसी, खेलकूद क्रियाकलाप एवं सुविधाओं की जानकारी, प्रयोगशाला, संगणक परिचालन संबंधित जानकारी आदि का निरीक्षण कर उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। हीरालाल सर ने आधारभूत स्तर की दोनों कक्षाओं पहली व दूसरी एवं प्रारंभिक स्तर की तीनों कक्षाओं तीसरी, चौथी एवं पांचवी का निरीक्षण करते हुए सभी क्रियाकलाप जैसे बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता पर आधारित खेल मैदान जो कि विद्यालय की बेस्ट प्रैक्टिस भी है, शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी ,संसाधन कक्ष, कक्षा पहली एवं दूसरी के लिए विद्यालय स्तर पर बनी वर्क बुक, कक्षा पुस्तकालय एवं पुस्तक समीक्षा आदि सभी कार्यों बारीकी से जांच परख की गई। हीरालाल एवं उनके दल द्वारा विद्यालय में रसायन विज्ञान प्रयोगशाला की एलपीजी पाइपलाइन सिस्टम ,रोजगार प्रदर्शनी एवं छतरपुर जिले के आसपास की सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया । रोजगार प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए भविष्य में आने वाले अवसरों की जानकारी प्रदान की जा रही है। कक्षा नौवीं एवं दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा हमारी धरोहर हमारी विरासत विषय पर आधारित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने छतरपुर जिले के आसपास के विभिन्न पर्यटक स्थलों, सांस्कृतिक धरोहरो आदि को सुंदर रंगीन चित्रों एवं मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत किया । हीरा लाल ने विद्यालय की हरितमा एवं स्वच्छता की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय में प्रवेश करते ही एक सकारात्मक ऊर्जा एवं सुकून का एहसास होता है। विद्यालय प्राचार्य मनीष रुसिया ने जानकारी दी कि सहायक आयुक्त श्री हीरालाल जी के दिशा निर्देशन में विद्यालय की आधारभूत संरचना में बहुत से सृजनात्मक परिवर्तन किया जा रहे हैं। विद्यालय के प्रवेश द्वार से लेकर लगभग संपूर्ण स्थलों को आधुनिक तकनीकी एवं पारंपरिक ,सांस्कृतिक एवं कलात्मक शैली के माध्यम से सुसज्जित किए जाने की संकल्पना प्रस्तावित है। विद्यालय प्राचार्य मनीष रूसिया द्वारा निरीक्षण दल के नायक एवं समस्त सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक निरीक्षण वास्तव में हमें अपने कार्य को और बेहतर बनाने एवं विद्यार्थियों के विकास में कुछ और नया करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय नई शिक्षा नीति के विभिन्न आयामों को समझने और अपनाने का निरंतर प्रयास कर रहा है। उन्होंने समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को निरीक्षण को सफल बनाने हेतु बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।