छतरपुर : एमसीबीयू के रोजगार मेले में 390 का प्रारंभिक चयन
छतरपुर, 29 अगस्त (हि.स.)। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के हॉस्टल परिसर में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया । जिला प्रशासन छतरपुर के समन्वय से कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डाॅ जेपी शाक्य एवं जिला रोजगार अधिकारी एस के जैन की देखरेख में आयोजित इस मेले में 390 युवाओं का प्रारंभिक चयन हुआ है।
मीडिया प्रभारी डाॅ एसपी जैन के मुताबिक इस रोजगार मेले के लिए 514 युवक युवतियों ने ऑनलाइन पंजीयन तथा 190 युवाओं ने ऑफलाइन पंजीयन यानि कुल 704 युवक युवतियों ने पंजीयन कराया है। इस रोजगार मेले में एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस छतरपुर के द्वारा 07 शिवशक्ति जबलपुर के द्वारा 4 नवरना ग्रुप नोएडा के द्वारा 48 एलावा प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के द्वारा 34 एजाइल सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 77 पुखराज हेल्थ केयर प्रा लि सागर के द्वारा 78 एल आई सी छतरपुर के द्वारा 50 और आईसेक्ट छतरपुर के द्वारा 08 क्विस कॉर्प अहमदाबाद के द्वारा 47 कुल 390 बेरोजगार युवक युवतियों का प्रारंभिक चयन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।