छतरपुर: आवागमन की व्यवस्था बनाने सड़क पर उतरे यातायात वार्डन

छतरपुर: आवागमन की व्यवस्था बनाने सड़क पर उतरे यातायात वार्डन
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर: आवागमन की व्यवस्था बनाने सड़क पर उतरे यातायात वार्डन


छतरपुर,15 मार्च (हि.स.)। पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशन में शुरु किए यातायात पाठशाला अभियान के परिणामस्वरूप शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के करीब ढाई दर्जन युवा छात्रों ने यातायात पुलिस के साथ यातायात वार्डन के रूप में शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी ली है। शुक्रवार को यातायात प्रभारी वृहस्पति कुमार साकेत के साथ इन युवाओं ने विभिन्न स्थानों पर व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग किया।

यातायात प्रभारी वृहस्पति कुमार साकेत ने बताया कि यातायात पाठशाला से प्रेरित होकर जो युवा ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का काम कर रहे हैं उन्हें विभाग द्वारा यातायात वार्डन का नाम दिया गया है। उक्त युवाओं ने शुक्रवार को छत्रसाल चौराहा, आकाशवाणी तिराहा, खड़े हनुमान मंदिर तिराहा, मोती महल चौराहा, फब्बारा चौक, महल चौक, गांधी चौक बाजार सहित अन्य स्थानों पर व्यवस्था बनाई। उन्होंने बताया कि यातायात वार्डन द्वारा वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील भी की जा रही है। यह यातायात वार्डन आने वाले दिनों में भी यातायात पुलिस का सहयोग करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story