छतरपुर: अदालत में हुई वरमाला, एक-दूसरे को खिलाई मिठाई

छतरपुर: अदालत में हुई वरमाला, एक-दूसरे को खिलाई मिठाई
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर: अदालत में हुई वरमाला, एक-दूसरे को खिलाई मिठाई


छतरपुर, 11 मई (हि.स.)। जिले में भी शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अंतर्गत 15 खण्डपीठ बनाकर अदालत ने विभिन्न प्रकृति के सैकड़ों मामलों का एक ही दिन में निराकरण किया। इस दौरान वर्षों से एक-दूसरे से अलग रह रहे 4 बिछड़े पति-पत्नि भी समझाईश के बाद आपस में मिलाए गए। इन्हीं में से एक राहुल बंसल और सोनम बंसल ने न्यायाधीशों की उपस्थिति में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर वरमाला पहनायी और खुशी-खुशी एक-दूसरे के साथ नया जीवन शुरू करने का संकल्प लिया।

जिला न्यायाधीश अनिल चौधरी ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से 15 खण्डपीठों में अनेक मामलों का निदान हुआ। इनमें पति-पत्नि से जुड़े कई विवाद भी कुटुम्ब न्यायालय के माध्यम से निपटाए गए। राजनगर निवासी राहुल बंसल और सोनम बंसल पति-पत्नि होने के बावजूद एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। कुटुम्ब न्यायालय में इनका मामला चल रहा था जब दोनों को समझाईश दी गई तो वे एक-दूसरे के साथ रहने के लिए राजी हो गए। इसी तरह बिजली विभाग, बैंक, नगर पालिका से जुड़े अनेक मामलों का निदान भी हुआ। चैक बाउंस से जुड़े कई मामले भी निपटाए गए। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश शुक्ला ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story