खाचरौद : दुष्कर्म का प्रयास कर बालिका की हत्या करने वाले आरोपित को जेल भेजा
खाचरौद, 18 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरौद में चार दिन पूर्व 9 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर उसकी हत्या करने वाले आरोपित को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। रिमांड अवधि समाप्त होने पर खाचरोद पुलिस ने आरोपी रियाज को दोपहर 4 बजे न्यायालय लेकर पहुंची, जहां से न्यायधीश ने आरोपी का जेल वारंट बना दिया।
गौरतलब है कि 13 दिसंबर कि शाम को बालिका जोया पिता सलीम खां शेख (9)निवासी खाचरोद अपने पड़ोसी रियाज पुत्र शब्बीर खां (30) के यहां पर खलने गई थी। उस समय घर पर आरोपी रियाज अकेला था। उसने मौका देख जोया के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन बालिका के जोर जोर से चिल्लाने पर वह असफल रहा उसके बाद उसने जोया को एक बोरी में भरकर उसे काफी देर तक कपड़े धोने की मोरी से पीटता रहा, जिससे वह लहुलुहान हो गई और बाद में आरोपी खुद जोया उठाकर उसके घर ले गया और कहा कि वह खेलते खेलते छत से नीचे गिर गई है। परिजन बालिका को रतलाम मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए ले गए। दो दिन बाद 15 दिसंबर को घायल बालिका ने दम तोड दिया था। जिसके 15 दिसंबर की शाम को गुस्साए समाजजनों ने शहर में चक्का जाम दिया था। पुलिस ने रात 9 बजे मामले का खुलासा किया था कि बालिका की हत्या आरोपित रियाज ने की है। 16 दिसंबर को आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया था और नगर में जुलूस निकाला था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Ravindra singh Raghuvanshi

