कटनी में 13 वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला एवं साहित्य महोत्सव शुरू
कटनी, 25 दिसंबर (हि.स.)। साहित्य, संस्कृति और पुस्तकों के प्रति जनमानस में रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से कटनी में पांच दिवसीय 13वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला एवं साहित्य महोत्सव का आयोजन साधूराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर, कटनी में किया जा रहा है। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र सिंह ठाकुर, मुख्य अतिथि के रूप में और रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ राजेन्द्र कुमार कुररिया मौजूद रहे। साहित्य महोत्सव और पुस्तक मेले के शुभारंभ अवसर पर सामाजिक व सांस्कृतिक संगठन स्वामी विवेकानंद जनसेवा संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप शर्मा द्वारा लिखी गई संघ शतक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। साथ ही सभी अतिथियों को पुस्तक की एक-एक प्रति भी दी गई। पुस्तक का प्रकाशन ग्रंथ अकादमी नई दिल्ली द्वारा किया गया है। यह पुस्तक मेला 28 दिसंबर तक चलेगा।
पाँच दिवसीय इस भव्य आयोजन में पुस्तक मेला, साहित्य महोत्सव, स्वदेशी स्टॉल, प्रदर्शनी, पुस्तक विमोचन, पुस्तक समीक्षा, काव्य सम्मेलन तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसका आयोजन राष्ट्रीय साहित्य पुस्तक मेला समिति, कटनी द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार मोबाइल और डिजिटल युग में पुस्तकों के महत्व को पुनर्स्थापित करने, सद्साहित्य के प्रचार-प्रसार तथा समसामयिक विषयों पर सार्थक संवाद के उद्देश्य से यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश चतुर्वेदी

