इंदौरः एनसीईडी-इंडिया 2024 का वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ प्रारंभ

इंदौरः एनसीईडी-इंडिया 2024 का वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ प्रारंभ
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः एनसीईडी-इंडिया 2024 का वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ प्रारंभ


इंदौर, 26 जून (हि.स.)। इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में बुधवार को एनसीईडी-इंडिया 2024 का वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन प्रारंभ हुआ। इस सम्मेलन में 28 जून 2024 तक कई रिसर्च पेपर का प्रस्तुतिकरण होगा। इसी के साथ विशेष शिक्षकों के लिए कई गतिविधियां एवं चर्चाओं का आयोजन भी हो रहा है। एनसीईडी विशेष शिक्षकों, शिक्षक प्रशिक्षकों और संबद्ध सदस्यों का एक राष्ट्रीय स्तर का संघ है जो श्रवण बाधित बच्चों की शिक्षा की बेहतरी के लिए काम कर रहा है। एमपी चैप्टर द्वारा पहली बार आयोजित होने वाला इस सम्मेलन का विषय बधिर दिव्यांगजनों के लिए भाषा, साक्षरता, नीतियों पर वैश्विक से स्थानीय परिप्रेक्ष्य है।

एनसीईडी सम्मेलन का शुभारंभ अरविंदो मेडिकल कॉलेज के डॉ. विनोद भंडारी ने किया। उन्होंने सम्मेलन के लिए अपनी शुभकामना दी और सम्मेलन में आए विशेषज्ञों से अरविंदो हॉस्पिटल में चलाए जा रहे ऑडियोलॉजी स्पीच कोर्सेस के लिए सुझाव देने का भी आग्रह किया।

अखिल भारतीय महिला सभा की अध्यक्ष शारदा मंडलोई ने सम्मेलन में आए सहभागियों को शुभकामनाएं दी और विशेष शिक्षा में इसी तरह मध्यप्रदेश आगे बढने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्थापक डॉ. उषा पंजाबी इंदौर डेफ बॉईलिंगुअल एकेडमी द्वारा भारतीय सांकेतिक भाषा का श्रवण बाधित बालकों की शिक्षा में महत्व पर जोर दिया। संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग सुचिता तिर्की ने विशेष शिक्षकों के श्रवण बाधित बालकों के योगदान में अहम भूमिका पर भी जोर दिया।

सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलाकांत पांडे ने भारत सरकार के समाजिक न्याय मंत्रालय और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कार्यों के बारे में बताया। एनसीईडी इंडिया की अध्यक्ष सुभदा बर्डे ने सम्मेलन के लिए शुभकामना दी और एनसीईडी इंडिया और एम पी चेप्टर के सदस्यों के योगदान को भी सराहा। एमपी चेप्टर के सचिव सुनील सिंह तोमर द्वारा सभी का स्वागत किया गया एवं एमपी चेप्टर की अध्यक्ष मोनिका पंजाबी वर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

सम्मेलन में 28 जून 2024 तक कई रिसर्च पेपर का प्रस्तुतिकरण होने रहा है। इसी के साथ विशेष शिक्षकों के लिए कई गतिविधियां एवं चर्चाओं का आयोजन भी हो रहा है। एनसीईडी विशेष शिक्षकों, शिक्षक प्रशिक्षकों और संबद्ध सदस्यों का एक राष्ट्रीय स्तर का संघ है जो श्रवण बाधित बच्चों की शिक्षा की बेहतरी के लिए काम कर रहा है। एमपी चैप्टर द्वारा पहली बार आयोजित होने वाला इस सम्मेलन का विषय बधिर दिव्यांगजनों के लिए भाषा, साक्षरता, नीतियों पर वैश्विक से स्थानीय परिप्रेक्ष्य है।

एनसीईडी सम्मेलन में श्रवण बाधित बच्चों के विशेष शिक्षकों और पुनर्वास पेशेवरों की अधिकतम और सक्रिय भागीदारी होती है। भारतीय पुनर्वास परिषद् नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित इस अंतरराष्ट्रीय सीआरई सम्मेलन की मेजबानी इस बार एमपी चैप्टर इंदौर में कर रहा है। बधिरों के शिक्षकों का वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन (एनसीईडी-इंडिया) श्रवण बाधित बच्चों की शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में हमारे देश में आयोजित सबसे महत्वपूर्ण शैक्षणिक सम्मेलनों में से एक है। यह बधिर और संबद्ध पेशेवरों के सभी शिक्षकों के लिए एक साझा मंच के तहत मिलने और अपने अनुभव और विशेषज्ञता, विचार और समाचार साझा करने का एक अनूठा अवसर है।

एनसीईडी-इंडिया 2024 का वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन वास्तव में एक यादगार कार्यक्रम बनने वाला है। इस सम्मलेन में देश-विदेश से 100 से अधिक श्रवण बाधित बच्चों के विशेष शिक्षक, विशेषज्ञ एवं पुनर्वास पेशेवर भाग ले रहे है। एनसीईडी एम पी चैप्टर इस अवसर पर 28 जून 2024 को एक स्मारिका भी प्रकाशित कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story