आगर मालवा: किसान की करंट लगने से मौत, ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

WhatsApp Channel Join Now
आगर मालवा: किसान की करंट लगने से मौत, ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम


आगरमालवा, 10 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले के सोयतकलां स्थित ग्राम दीवानखेड़ी

में मंगलवार देर रात खेत पर काम करते समय किसान भगवान सिंह राजपूत पुत्र भेरूसिंह (35) को बिजली का करंट लगया। परिजन तुरंत उसे सुसनेर के सिविल अस्पताल ले गए, जहां

डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों

को सौंप दिया गया। किसान की आकस्मिक मृत्यु से ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई।

ग्रामीणों

ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। घटना के विरोध

में बुधवार को ग्रामीणों ने देहरिया सोयत के पास उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग

क्रमांक 552-जी पर चक्काजाम लगा दिया। सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी

मौके पर पहुंचे। जिले के सुसनेर एसडीएम सर्वेश यादव, एडिशनल एसपी रविन्द्र कुमार बोयट

और यातायात सूबेदार जगदीश यादव सहित पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें

समझाया। ग्रामीणों ने मृतक किसान के परिवार के लिए 15 लाख रुपए मुआवजे और 5 हजार रुपए

मासिक आर्थिक सहायता की मांग की। उन्होंने लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर बर्खास्तगी

की कार्रवाई की भी मांग रखी। अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा

Share this story