अशोकनगरः लायसेंस रिन्यू नहीं पाए जाने पर मसाला निर्माता प्रतिष्ठान सील
अशेाक नगर, 16 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा जिले में खाद्य पदार्थो की सघन जांच हेतु विशेष निगरानी दलों द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में शुक्रवार को एसडीएम अनिल बनवारिया एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी लीना नायक सहित संयुक्त दल द्वारा महावीर कॉलोनी वर्धमान स्कूल के पीछे अशोकनगर स्थित के. टी फूड्स अशोक मसाला प्रतिष्ठान का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थ धनिया एवं मिर्ची पाउडर की जाँच की गई। साथ ही धनिया एवं मिर्ची पाउडर के दो-दो सैंपल जांच हेतु लिये गये।
राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल से सेम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान मसाला निर्माता प्रतिष्ठान का नवम्बर माह में खाद्य लाइसेंस बैधता समाप्त पाई गई। लायसेंस रिन्यू नहीं पाए जाने पर प्रतिष्ठान को सील किया गया है।
महावीर स्वीस्ट्स गोदाउन पर गंदगी पाये जाने पर 50 हजार रूपये का जुर्माना एवं मिठाईयों के चार सेम्पल लिये गये। जिसमें चसनी,मावा,रसगुल्ला एवं गुलाब जामुन के सैम्पल लिये गये। चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं गांधीपार्क पर प्रदर्शन किया गया। साथ ही लोगों को खाद्य पदार्थो में किये जाने वाले मिलावट के विरूद्ध जागरूक किया गया। मौके पर खाद्य पदार्थो की जांच की घर पर कैसे के बारे में बताया गया।
हिन्दुस्थान समाचा / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।