अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार बर्खास्त हो: राजू बाथम
- भाजपा ने जताया विरोध
शिवपुरी, 1 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर घटित जघन्य अपराधों एव अत्याचारों के विरोध मे जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा माधव चौक पर धरना प्रदर्शन कर ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने की राष्ट्रपति से मांग की।
जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि पश्चिम बंगाल की महिला विरोधी ममता सरकार की जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों से सांठ गांठ चल रही है। ममता सरकार के अनेक मंत्री विभिन्न प्रकार के घोटालों में या तो जेल में हैं या बेल पर है।
पूरे बंगाल में सरकार के संरक्षण में खुले रूप से राजनैतिक हिंसा व हत्या का खेल चल रहा है। वहां समाज विशेष के लोगों के लिये कानूनी रूप से अत्याचार करने की पूरी छूट दे दी गई है। उसी का उदाहरण संदेशखाली की घटना है। यहां तृणमूल कांग्रेस का नेता शेख शाहजहां सत्ता के संरक्षण में महिलाओ से यौन उत्पीड़न, अवैध कब्जा, उगाही जैसे अनैतिक कृत्य कर रहा है और सरकार सारी घटनाओं पर आंखे बंद करे हुए है । कोर्ट के दबाव में उसे दिखावे के लिये गिरफ्तार किया है। कार्यवाही के नाम पर सब शून्य है। हम सभी भाजपा जन ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से अनुरोध करते हैं कि पश्चिम बंगाल की सरकार को बिना किसी देरी के बर्खास्त कर दोषियो पर कडी कार्यवाही कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री सोनू बिरथरे, गगन खटीक, मंत्री मुकेश चौहान, कार्यालय मंत्री राजीव जैन सहित भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिंदुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।