अनूपपुर: संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने किया हितग्राही के खेत तालाब का निरीक्षण
खेत तालाब से मिलने वाले लाभ की जानकारी प्राप्त की
अनूपपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में संभागायुक्त सुरभि गुप्ता एवं कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बुधवार को जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम चोलना में हितग्राही जवाहर समय लाल पनिका के खेत तालाब का निरीक्षण किया। तालाब वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के अंतर्गत 3.85 लाख रुपए की स्वीकृति से निर्मित कराया गया था।
अधिकारियों ने संभागायुक्त एवं कलेक्टर को बताया कि खेत तालाब का निर्माण पूर्ण कर हितग्राही को लाभान्वित किया गया है। हितग्राही से तालाब के उपयोग के संबंध में जानकारी में जवाहर समय लाल पनिका ने बताया कि तालाब के जल का उपयोग धान की फसल की सिंचाई में किया, जिससे फसल उत्पादन में सुधार हुआ है। वर्तमान में वे खेत तालाब में मत्स्य पालन कर रहे हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त आय का स्रोत प्राप्त हो रहा है। मत्स्य पालन एवं मछलियों की बिक्री के संबंध में बताया कि उनके पास कुल 5 एकड़ भूमि है, जिसमें से 2 एकड़ भूमि पर वे नियमित खेती कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन सहित अन्य शासकीय योजनाओं की जानकारी भी ली गई। हितग्राही ने बताया कि उन्हें सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो चुका है। जिस पर योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया।
सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास चोलना का किया निरीक्षण
संभागायुक्त शहडोल संभाग एवं कलेक्टर ने सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास चोलना का निरीक्षण कर छात्रावास की व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया। निरीक्षण में पुस्तकालय, भोजन कक्ष, रसोई कक्ष, राशन की उपलब्धता एवं गुणवत्ता तथा सीसीटीवी की कार्यप्रणाली की जांच की गई। इस दौरान राशन के अलॉटमेंट एवं वितरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की और सुनिश्चित किया कि दिसंबर का राशन समय पर प्राप्त हुआ है। उन्होंने सहायक आयुक्त जनजातीय कर विभाग को निर्देश दिए कि छात्रावास में पारदर्शी तरीके से राशन वितरण किया जाए। साथ ही छात्रावास की साफ-सफाई, पढ़ाई के लिए सामग्री, खेल सामग्री, परिसर में लाइटिंग, पेयजल व्यवस्था और पुस्तकालय की स्थिति पर भी ध्यान दिया गया। विद्यार्थियों के परीक्षा की तैयारी और अतरिक्त कक्षायें जैसी गतिविधियों के सुचारू संचालन के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत निर्मित खेल मैदान का अवलोकन किया और छात्राओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के प्रयास करने का निर्देश छात्रावास अधीक्षक को दिए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोलना का किया निरीक्षण
संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोलना का निरीक्षण कर दिसंबर माह में ओपीडी में आने वाले मरीजों की जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि दिसंबर में कुल 311 मरीजों ने इलाज कराया, जिनमें अधिकांश सीजनल बीमारियों जैसे वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम, डायबिटीज और हाइपरटेंशन से प्रभावित थे। निरीक्षण में टेलीमेडिसिन सेटअप कक्ष, प्रसव कक्ष, दवा वितरण कक्ष, स्टोर रूम, लैब, टीकाकरण कक्ष सहित सभी महत्वपूर्ण कक्षों का अवलोकन किया। कमिश्नर ने दवा स्टोर रूम को शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार विधिवत संधारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान संभागायुक्त ने मेटरनिटी वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर की स्थिति, डिलीवरी बायो डिस्पोज और बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन की जानकारी भी ली गई। इसके अलावा, प्रसव के दौरान माताओं को मिलने वाली सुविधाओं और सीएससी चेयर के उपयोग पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए सभी व्यवस्थाओं की उचित देखरेख सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

