अनूपपुर: जिपं सीईओ का औचक निरीक्षण, पिपरहा सचिव को अवैतनिक, प्रभारी प्राचार्य सहित 2 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: जिपं सीईओ का औचक निरीक्षण, पिपरहा सचिव को अवैतनिक, प्रभारी प्राचार्य सहित 2 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस


अनूपपुर: जिपं सीईओ का औचक निरीक्षण, पिपरहा सचिव को अवैतनिक, प्रभारी प्राचार्य सहित 2 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस


अनूपपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्यच प्रदेश के अनूपपुर जिले की जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी बुधवार को जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत दारसागर, शिकारपुर, बाड़ीखार, खोडरी नंबर दो एंव ऊरा के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सर्व शिक्षा अभियान, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों का जायजा लिया, जिला पंचायत सीईओ ग्राम पंचायत दारसागर एवं खोडरी नंबर दो में सेक्टर बैठक में शामिल हुई। सेक्टर बैठक में ग्राम पंचायत पिपरहा के सचिव के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक दिवस का अवैतनिक किए जाने के निर्देश दिए। इसी तरह स्कूल के निरीक्षण में लापरवाही मिलने पर प्रभारी प्राचार्य सहित शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिक्षक को कारण बताओं नोटिस

जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत दारसागर में कृषि सिंचाई, सड़क, पेयजल कार्यों का जायजा लिया तथा पेयजल की शुद्धता के लिए समय-समय पर जांच करने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत दारसागर में सेक्टर बैठक में मनरेगा, आवास, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत निधि के कार्यों की समीक्षा की तथा उपयांत्रियों को समय पर मूल्यांकन करने तथा श्रमिक नियोजन, आधार ई केवाईसी के संबंध में निर्देश दिए। ग्राम पंचायत पोडी तथा भाद को कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। निर्माण कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र सम्मिट करने के भी निर्देश दिए। कलस्टर के अंतर्गत सभी पंचायतो को अपनी निर्माण पंजी बैठक में लाने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय दारसागर में ब्लैक बोर्ड तथा सुविधा कक्ष के संबंध में निर्देश दिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) प्रविष्टि की जानकारी नहीं देने पर शिक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी करने तथा अतिथि शिक्षक को प्रशिक्षण प्रदान करने, सामुदायिक भवन परिसर में पेयजल व्यवस्था के लिए बोरवेल कर हैंडपंप लगाने के निर्देश दिए।

प्रभारी प्राचार्य व माध्यमिक शिक्षक को शोकॉज नोटिस

ग्राम पंचायत शिकारपुर के स्कूल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, लापरवाही मिलने पर प्रभारी प्राचार्य व माध्यमिक शिक्षक को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर के अंतर्गत जर्जर भवन को ध्वस्त करने की कार्रवाई करने तथा एफएलएन कार्य का बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए उन्होंने जन शिक्षक एवं बीआरसी को वास्तविक अनुवर्तन टीप प्रविष्टि के निर्देश मौके पर दिए उन्होंने अतिरिक्त कक्ष के निर्माण पूर्णता नहीं होने पर ग्राम पंचायत सचिव को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

आंगनबाड़ी में अमले को कार्यों में सुधार करने के निर्देश

ग्राम पंचायत बाड़ीखार अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में एफएलएन कार्य का जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण करते हुए बच्चों के साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को बढ़ाने के लिए और सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता व्यक्त की उन्होंने आंगनबाड़ी का निरीक्षण करते हुए अमले को कार्यों में सुधार करने के निर्देश दिए।

सचिव के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी

भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत खोडरी नंबर दो में सेक्टर बैठक में सम्मिलित होकर सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायतो के निर्माण कार्यों की समीक्षा की तथा तकनीकी समस्याओं के निराकरण संबंधी निर्देश संबंधितों को दिए उन्होंने कहा कि खेत तालाब में पर्याप्त श्रमिक नियोजन तथा नवीन स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ करने मस्टर जारी करने संबंधी निर्देश दिए सेक्टर बैठक में ग्राम पंचायत पिपरहा के सचिव के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक दिवस का अवैतनिक किए जाने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story