राजगढ़ः राष्ट्रीय युवा दिवस पर एबीवीपी ने आयोजित की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः राष्ट्रीय युवा दिवस पर एबीवीपी ने आयोजित की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता


राजगढ़,13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को ब्यावरा में 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के विचारों का प्रचार-प्रसार, शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रीय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में एबीवीपी के प्रांत खेलो भारत संयोजक सन्नी नरवरिया ने कहा कि जिस राष्ट्र के युवा मजबूत होते है, उस राष्ट्र को कोई कमजोर नही कर सकता है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का सपना सशक्त, चरित्रवान और आत्मनिर्भर युवाओं का भारत था, जिसे साकार करने के लिए आज के युवाओं को शारीरिक, मानसिक व बौद्विक रुप से सुदृढ़ होना आवश्यक है, जिसके खेल और अनुसाशन प्रमुख माध्यम है। आयोजित पांच किलोमीटर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में ब्यावरा नगर समेत आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जलपान, सुरक्षा और अनुशासन की समुचित व्यवस्था की, मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में शुभम दांगी ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं दूसरे स्थान पर दीपक लववंशी और तृतीय स्थान पर हरीओम गुर्जर रहे, जिन्हें मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख देवेन्द्र विमल, नगर मंत्री राकेश सौंधिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story