उज्जैनः आयशर और स्कॉर्पियो की भिडंत में दो युवकों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः आयशर और स्कॉर्पियो की भिडंत में दो युवकों की मौत


उज्जैन, 6 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में दोस्त की शादी में बारात लेकर गए दो युवक खुशी-खुशी लौट रहे थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात तीन बजे देवास रोड स्थित ग्राम मताना गांव के पास फोरलेन कट पर तेज रफ्तार आयशर ने उनकी स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

एक का विवाह बारह दिन बाद होने वाली था, जबकि दूसरे के घर नन्हीं बच्ची पालने में झूल रही है। नरवर थाना पुलिस ने बताया कि विशाल पिता भुवानसिंह 26 वर्ष निवासी तोड़ी,जिला राजगढ़ और संदीप पिता सजनसिंह पटेल 35 वर्ष निवासी ग्राम असलाना तहसील, बडऩगर हालमुकाम इंदिरा नगर अपने दोस्त पवन सोनी की बारात में नरवर गए थे। देर रात तीन बजे विशाल और संदीप स्कॉर्पियो से उज्जैन के लिए निकले थे। पुलिस के अनुसार मताना के पास फोरलेन कट पर अचानक सामने से आ रहे आयशर से स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

12 जनवरी को होना थी शादी

मृतक संदीप पटेल खेती था। उसकी एक छोटी बेटी है। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचेे। इधर विशाल सम्राट विक्रमादित्य विवि में एमबीए फाइनल का छात्र था। उसकी 12 जनवरी,26 को शादी तय हो चुकी थी। घर वाले शादी की तैयारियों में जुटे थे। नरवर थाना प्रभारी बल्लू मडलोई ने बताया कि आयशर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story