बैतूलः थाने में युवक को खिड़की से बांधकर पीटा, उप निरीक्षक निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
बैतूलः थाने में युवक को खिड़की से बांधकर पीटा, उप निरीक्षक निलंबित


बैतूल, 21 सितंबर (हि.स.)। जिले के मुलताई थाने में एक युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। युवक को नशीला पदार्थ बेचने के संदेह में पकड़कर थाने लाया गया था, जहां उसे हाथ बांधकर खिड़की से लटका दिया गया और उप निरीक्षक ने उसे बुरी तरह पीटा। घटना 18 सितंबर की रात की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक ने शुक्रवार को बैतूल के पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया को शिकायत की। इसके बाद एसपी झारिया ने उप निरीक्षक सुनील सरेयाम को निलंबित कर दिया है।

पीड़ित युवक का नाम अजय फरकाडे है। उसने पुलिस अधीक्षक को अपनी शिकायत में बताया कि मेरी बस स्टैंड पर चाय-नाश्ते की दुकान है। गत 18 सितंबर की रात मैं दुकान बंद कर घर जा रहा था। रात 12 बजे मुझे पुलिसकर्मियों ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद मुझे थाने ले गए। उन्होंने मेरे दोनों हाथों को खिड़की पर रस्सी से बांधकर लटका दिया। पुलिस ने मुझ पर नशीले पदार्थ बेचने का आरोप लगाया। एसआई ने धमकी दी कि नहीं मानेगा तो जेल भिजवा देंगे। मैं खुद को निर्दोष बताता रहा, लेकिन मेरी एक नहीं सुनी। मुझे पाइप से पीटा।

पुलिस अधीक्षक झारिया ने शनिवार को बताया कि घटना का वायरल वीडियो संज्ञान में आया था। युवक से पूछताछ की गई कि किस अधिकारी से उससे मारपीट की। युवक की शिकायत के बाद प्रथम दृष्टया एसआई को निलंबित कर दिया गया है। राजपत्रित अधिकारी से मामले की जांच कराई जा रही हैं। जांच रिपोर्ट के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story