नर्मदापुरमः बकरी चोरी के शक में युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई

नर्मदापुरमः बकरी चोरी के शक में युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई
WhatsApp Channel Join Now
नर्मदापुरमः बकरी चोरी के शक में युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई


नर्मदापुरम, 26 मई (हि.स.)। जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नाहरकोला में बकरी चोरी के आरोप में एक युवक को पेड़ से लटका कर पीटने का मामला सामने आया है। रविवार को पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक बकरी चोर युवक को पकड़ा गया है। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाना लेकर आए। इसके बाद युवक के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। वहीं वायरल वीडियो को लेकर कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंची है। शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव का कहना है कि जो वीडियो सामने आया है। उसकी जांच की जा रही है। युवक का नाम राजकुमार बताया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story