वंचितों-गरीबों को योजनाओं का लाभ दिलाने में युवा निभाएं सहभागिताः राज्यपाल पटेल
- योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का माध्यम विकसित भारत यात्राः राज्यपाल
शहडोल, 29 दिसंबर (हि.स.)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है। इस यात्रा का मुख्य उददेश्य शासकीय योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों तक पहुंचाना है और उनके जीवन में खुशहाली लाना है। उन्होंने कहा कि दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्तियों को योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रचार माध्यमों से शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दूर-दराज वंचित लोगों तक पहुंच रही है और योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन में खुशहाली और समद्वि लाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
राज्यपाल पटेल शुक्रवार को शहडोल जिले के प्रवास के दौरान जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत हर्री में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी आईईसी वैन में लगे एलईडी के माध्यम से गांव-गांव में पहुंचकर दी जा रही है। साथ ही वंचित हितग्राहियों को इनका लाभ दिलाया जा रहा है। ऐसे लोग जो शासकीय योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं, उन्हें लाभ दिलाने और जागरूक करने में योगदान दें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला जैसी अनेक योजनाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अभिनव पहल हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति एवं अटल पेंशन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है, स्वसहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। कार्यक्रम में राज्यपाल पटेल ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए एवं ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के छिड़काव के प्रदर्शन का अवलोकन किया।
क्षेत्रीय सांसद हिमांद्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं संचालित कर रही है, देश को विकसित भारत बनाने के लिए केंद्र सरकार संकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है इसका उदेश्य योजनाओं का लाभ वंचित एवं दूरस्थ ग्रामों तक के लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश के साथ-साथ मजबूत भी बनाना हम सभी का लक्ष्य है। गांव-गांव में योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए मोदी की गांरटी वाली गांड़िया भी चलाई जा रही है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य, उद्यानिकी, सामाजिक न्याय, आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास, कृषि, वन, उद्यानिकी, खाद्य, स्वच्छता मिशन सहित बैंक एवं उज्ज्वला योजना आदि से संबंधित स्टाल भी लगाए गए। इस अवसर पर विधायकगण जयसिंह मरावी, मनीषा सिंह, शरद कोल, संभागीय कमिश्नर छोटेलाल सिंह, एडीजी डीसी सागर, डीआईजी सविता सुहाने, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन, अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।