मुरैनाः शहर के लक्ष्मी लॉज में युवक ने लगाई फांसी

मुरैनाः शहर के लक्ष्मी लॉज में युवक ने लगाई फांसी
WhatsApp Channel Join Now
मुरैनाः शहर के लक्ष्मी लॉज में युवक ने लगाई फांसी


मुरैना, 24 दिसंबर (हि.स.)। शहर के हृदय स्थल हनुमान चौराहे पर स्थित लक्ष्मी लॉज में ठहरे कामकाजी युवक ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जहां पोस्टमार्टम के लिये सुरक्षित रखवाया। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी है। उनके आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह लक्ष्मी लॉज के कमरे में ठहरे युवक का दरवाजा देर तक नहीं खुला तो स्टाफ द्वारा तोड़ा गया। युवक अपने मफलर से ही गले में फंदा लगाकर पंखे से लटका मिला। इसकी सूचना थाना स्टेशन रोड़ पुलिस को दी गई। पुलिस की पड़ताल में मृतक युवक का आधारकार्ड मिला, जिसमें उसका नाम साहिना बाज निवासी प्रकाश नगर एत्मादोला आगरा उत्तरप्रदेश दर्ज था। उक्त युवक दो दिवस पूर्व आगरा से कामकाज के सिलसिले में मुरैना आया हुआ था। लगभग 24 वर्षीय साहिना बाज द्वारा फांसी लगाये जाने के कारणों की जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र /उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story