मप्रः युवाओं ने पोस्टर पर चित्र बनाकर दिया ऊर्जा संरक्षण का संदेश
भोपाल, 14 दिसंबर (हि.स.)। यूथ एंगेजमेंट फॉर सिविक एक्शन प्रोजेक्ट फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा गुरुवार को यूथ क्लब के सहयोग से राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान ऊर्जा संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में युवाओं को एवं बच्चों को बताया कि यह दिवस प्रति वर्ष ऊर्जा संरक्षण पर संदेश फैलाने और ऊर्जा दक्षता में राष्ट्र की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए प्रति वर्ष 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के नाम से मनाया जाता है।
कार्यक्रम हिनोतिया आलम स्कूल, चांदबाड़, कोलीपुरा आदि में युवाओं के साथ मनाया। कार्यक्रम में पोस्टर के मध्यम से विद्युत ऊर्जा, प्रौद्योगिकी ऊर्जा आदि पर विस्तार से चर्चा कर सभी को ऊर्जा संरक्षण के महत्व को समझाया गया। बच्चो के साथ गतिविधि कर ऊर्जा संरक्षण के साथ पर्यावरण सुरक्षा के महत्व को भी जाना। कार्यक्रम में चांदबड़, हिनोतिया आलम, कोलीपुरा आदि के स्वयंसेवक पूनम, रिचा, अंजली, सपना, रक्षा, सिमरन, पलक एवम कशिश सहित विधालय के लगभग 200 बच्चों ने सहभागिता की। सभी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।