अनूपपुर: कूलर में पानी भरने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत
अनूपपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकोला में 30 अप्रैल को कूलर में पानी भरने के दौरान करंट की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यगक्ति की मौत हो गई। उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया।
बताया गया कि ग्राम सकोला निवासी शिवकुमार द्विवेदी पुत्र चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी घर पर चालू हालत में कूलर पर पानी भर रहे था इसी दौरान करंट की चपेट में आने से बेहोश होकर गिर पड़े। कुछ समय पश्चात पत्नी द्वारा देखे जाने पर कूलर को बंद करते हुए परिवार के अन्य लोगों के साथ उपचार के लिए केंद्रीय चिकित्सालय धनपुरी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के पश्चात पुलिस के द्वारा मर्ग कायम करते हुए जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।