इंदौरः ओवरटेक करते समय ट्राले के चपेट में आने से युवक की मौत
इंदौर, 9 मई (हि.स.)। शहर के देपालपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत चमन चौराहे पर गुरुवार तड़के सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। युवक करीब पांच बजे अपनी पत्नी को ससुराल छोड़ कर नौकरी के लिए निकल रहा था। तभी वह अज्ञात ट्राले के पिछले पहिए में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसका शव सड़क पर पड़ा, तभी वहां पर घूम रहे आवारा कुत्तों ने शव को नोच डाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, मानपुर के कमदपुर निवासी युवक धर्मेंद्र पुत्र राधेश्याम सिसौदिया बुधवार को गौतमपुरा के रूणजी में अपनी पत्नी को मौके छोड़ने गया था। वह गुरुवार सुबह अपनी बाइक से नौकरी पर जाने के लिए निकला, तभी चमन चौराहे पर एक ट्राले को ओवरटेक करते समय वह पिछले पहिए को चपेट में आ गया और ट्राला उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से जुड़े दो वीडियो सामने आए हैं। इसमें हादसे के बाद सड़क पर पड़े शव के आसपास कुत्ते मंडराते और शव को नोचते नजर आ रहे हैं। जब लोगों ने यह देखा तो कुत्तों को भगाया, लेकिन शव ले जाने का इंतजाम नहीं था। इसमें देरी होने पर दोबारा कुत्ते आ गए। लोगों ने फिर उन्हें भगाया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बाइक ने बैलेंस खोया और सड़क पर गिरते ही ट्रक के पिछले पहिए में बाइक सवार का सिर आ गया। इससे उसकी मौके पर मौत हुई। शव यहां काफी देर तक यूं ही पड़ा रहा।
देपालपुर थाना प्रभारी रणजीत बघेल ने बताया कि हादसे में धर्मेंद्र (23) पुत्र राधेश्याम सिसौदिया की मौत हो गई। वह मूल रूप से महू के कमदपुर का रहने वाला था। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। परिजनों को सूचना देकर देपालपुर बुलवाया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक को ट्रेस कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।