राजगढ़ः नेवज नदी में डूबने से युवक की मौत

राजगढ़ः नेवज नदी में डूबने से युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः नेवज नदी में डूबने से युवक की मौत


राजगढ़, 28 मार्च (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह 28 वर्षीय युवक ने नेवज नदी स्थित शिवघाट से छलांग लगा दी, जिसका शव गोताखोरों की मदद से सात से आठ घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार कालाखेत राजगढ़ निवासी मनीष(28) पुत्र बाघमल बाल्मीकि ने नेवज नदी स्थित शिवघाट से छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची टीम ने गोताखोरों की मदद से सात से आठ घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। युवक ने बुधवार की रात एक वीडियो भी बनाया, जिसमें प्रेमिका व उसके परिजनों पर आर्थिक शोषण करने का जिक्र किया गया, युवक पूर्व में ग्वालियर सीआईएसएफ में तैनात था, जो कुछ माह पहले नौकरी से त्यागपत्र देकर भोपाल में रहने लगा था साथ ही उसके परिजन राजगढ़ में निवासरत है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story