राजगढ़ःकरंट की चपेट में आने से युवक की मौत

राजगढ़, 16 अप्रैल (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम संवासी में रहने वाला 40 वर्षीय युवक बुधवार सुबह पानी की मोटर लगाने के दौरान करंट की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम संवासी निवासी 40 वर्षीय रमेश पुत्र रामचरण हरिजन की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक घर में पानी की मोटर लगा रहा था तभी करंट की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक